जैसा की आप जनते है की हर बिज़नेस का चलाने के लिए निवेश की जरूरत होती है जिसे हम पूंजी (Capital) कहते है हम आपको बतायेगे की आपको Patanjali Franchise खोलने के लिए कितना खर्चा हो सकता है।
Patanjali Store Open करने के लिए अलग अलग प्रकार का निवेश करना पड़ता है जैसे कोई शॉप किराये पर लेनी पड़ती है या खरीदनी पड़ती है इससे निवेश बढ़ जाता है उसके बाद उसमे इंटीरियर भी करवाना पड़ता है और साथ में 2-3 वर्कर भी रखने पड़ते है आप खर्चो का अंदाजा इन कामो से भी लगा सकते है जैसे-
ग्रामोद्योग न्यास (Village industries trust) :- यह छोटा स्टोर होता है जिसके अन्दर कंपनी के सभी प्रोडक्ट नही मिलते है यह Shop की तरह छोटा स्टोर होता है | अगर आप पतंजलि का छोटा स्टोर(ग्रामोद्योग न्यास) खोलना चाहते है तो आप 7-8 लाख रुपए में आसानी से खोल सकते है।
पतंजलि मेगा स्टोर (Patanjali Mega Store):- यह मेगा स्टोर होता है और यह किसी सिटी के अन्दर ओपन किया जा सकता है इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर कंपनी के सभी प्रकार के प्रोडक्ट रखे जाते है। इस प्रकार के स्टोर को खोलने के लिए आपको न्यूनतम (minimum) 2000 वर्ग फुट की आवश्यकता होगी जिससे इसकी लागत भी बड़ जाती है। ये स्टोर खोलने के लिए आपको 50 से 60 लाख रुपए खर्च करने पद सकते है। यह आपके शहर और स्थिति(Location) पर निर्भर करता है।
पतंजलि चिकत्सालय और आरोग्य केंद्र (Patanjali Medical Center and Health Center) :- इस स्टोर के अन्दर डॉक्टर की सुविधा प्रदान की जाती है इसमें कंपनी की तरफ से डॉक्टर आते है और साथ ही कंपनी की दवाई रखी जाती है। इसे भी आप छोटे से इनवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 5-6 लाख मे की जा सकती है।